डीसीएम व ट्रैक्टर की आमने सामने हुई टक्कर, बाल बाल बचे ड्राईवर
रेवती (बलिया ):स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती बैरिया मार्ग पर मनःस्थली एजुकेशन सेंटर के समीप डीसीएम व ट्रैक्टर में आमने सामने हुई टक्कर में दोनो चालक बाल बाल बच गये
बताया जाता है कि रविवार की रात 9 बजे बकुल्हा से लाल बालू ट्रैक्टर ट्राली पर लेकर बकुल्हा निवासी उपेन्द्र यादव रेवती की तरफ आ रहा था। इसी दौरान स्कूल के पास खाली डीसीएम लेकर बैरिया जा रहे अजय वर्मा की गाड़ी से टक्कर हो गयी। इस घटना में ट्रैक्टर के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि डीसीएम सड़क कि किनारे गड्ढे में चली गयी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रेवती पुलिस ने उपेन्द्र व विजय को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments