Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क किनारे रखे पुआल के ढेर से बाइक टकराई,दो युवक गम्भीर


 

गड़वार(बलिया):गड़वार-बलिया मुख्य मार्ग पर सुखपुरा थाना क्षेत्र के बरवां चट्टी पर मंगलवार को सुबह बाइक के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे पुआल के ढेर से टकरा जाने के कारण बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।आसपास के लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।

बलिया शहर निवासी अंश यादव(18)तथा अजय यादव(22)बाइक से बलिया से रतसर अपनी किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे अभी ये बरवां चट्टी के समीप पहुंचे थे कि सड़क किनारे रखे पुआल के ढेर से अनियंत्रित होकर बाइक टकरा गई।जिससे दोनों युवक दूर जा गिरे।इससे इन्हें गंभीर चोटें आई।मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।आनन फानन में ग्रामीणों द्वारा सरकारी एम्बुलेंस बुलवाकर घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया गया।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments