स्त्री के समान कोई छाया नही,स्त्री के समान कोई सहारा नहीं : सुश्री स्मृति सिंह
रतसर (बलिया):स्त्री के समान कोई छाया नही,स्त्री के समान कोई सहारा नही है। स्त्री के समान कोई प्रिय नहीं है और इस विश्व में नारी के समान कोई जीवन दाता नहीं है। उक्त बातें मंगलवार को अक्सा एजुकेशनल सोसायटी, रतसर कला के तत्वाधान में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर रतसर कला की निवर्तमान ग्राम प्रधान सुश्री स्मृति सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर किया गया। इस अवसर पर वहां उपस्थित महिलाओं को निःशुल्क चश्मा का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अन्त में " ब्रेक द बायस " पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक एवं प्रबंधक मुक्तानन्द सिंह, अध्यक्ष तृप्ति सिंह एवं सचिव दीप्ति सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments