आगामी नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने बैठक कर बनाई चुनावी रणनीति
रतसर (बलिया):प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्थानीय नगर पंचायत में पहली बार चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए नए सिरे से परिसीमन करके वार्ड बनाए जाने हैI पांच मई वर्ष 2011 की आबादी के आधार पर वार्ड बनाए जाएगें। विकास खण्ड गड़वार की सबसे बड़ी पंचायत रतसर कलां में दूसरी अन्य ग्राम पंचायतों को मिलाकर रतसर कलां नगर पंचायत का गठन किया गया है। रतसर कलां को नगर पंचायत बनाने के लिए इसके प्रादेशिक क्षेत्र में रतसर खुर्द, छतवां,जिगनहरा, सुहवां,सरभारी खुर्द, टड़वा और कीरत पट्टी गांव को मिलाते हुए रतसर कलां नगर पंचायत बनाई गई है। नगर पंचायत चुनाव के मद्दे नजर शनिवार को आम आदमी पार्टी की बैठक भैरोबांध गांव स्थित काली मन्दिर परिसर में
आयोजित की गई। जिसमें आगामी चुनाव को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वार्ड मेम्बर लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची मांगी गई।आप पार्टी के नेता अनूप पाण्डेय ने बताया कि पहली बार रतसर कलां को नगर पंचायत के अस्तित्व में आने पर यहां पर चुनाव में भाग लेने वाले अध्यक्ष एवं वार्ड मेम्बर की सूची मांगी गई थी साथ ही चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई I इस अवसर पर डा० प्रदीप,विक्रमा,विपिन तिवारी,शंभूनाथ चौहान आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्ष रामदरश यादव ने किया।
रिपोर्ट - धनेश पाण्डेय
No comments