समाज व मां बाप का नाम रोशन करने में बेटिया किसी से कम नही - केतकी सिंह
रेवती (बलिया ): बीआरसी केंद्र रेवती पर शनिवार को क्षेत्रीय विधायिका केतकी सिंह ने एस डी एम बांसडीह दीप शिखा की उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
रैली रवाना करने से पहले बीआरसी केन्द्र पर अायोजित कार्यक्रम के दौरान विधायिका केतकी सिंह ने खुद को चुनाव के दौरान तौले गए सिक्के लगभग 25 हजार रूपये को शिक्षा कार्य के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी सौप दिया।
कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय के छात्राओ ने हरियाणवी गीत व नृत्य प्रस्तुत कर विधायक का स्वागत किया।छात्राओ की सांस्कृतिक हुनर देख लोग हतप्रभ रहे। विधायक ने इसके लिए स्कूल की छात्राओं सहित वार्डेन ममता सिंह की सराहना करते हुए कहा कि बेटी को गर्भ से लेकर चिता तक अग्नि परीक्षा देना पड़ता है। आप घबड़ाए नही आगे बढ़ते रहे। आज समाज और मां बाप का नाम रोशन करने में बेटी किसी से कम नही है। स्कूल प्रांगण में स्थित सेनानी स्मारक पर विधायक ने पुष्प अर्पित किया तथा बब्लू पाण्डेय ने स्मारक के ऊपर राष्ट्रीय झंडा फहराया ।कार्यक्रम में अध्यापक निर्भय नारायण सिंह , राजन कुमार , राजेश गुप्ता , अवनेश मिश्र मंडलाध्यापक कामीनी पाण्डेय के अलावे महेश तिवारी,भोला ओझा,अजीत मिश्रा,सुनिल केशरी,भोला केशरी,पप्पू केशरी, डा.बद्रीराज यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments