पुलिस की तत्परता से दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में लागू अपराध मुक्त नीति के आलोक में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया राज करन नय्यर द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ के सघन अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय विजय त्रिपाठी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बासडीह व श्रीमती प्रीती त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांकः 18.05.2022 को प्राप्त 04.10 बजे थानाध्यक्ष बांसडीहरोड राज कुमार सिंह द्वारा मय फोर्स के संयुक्त चेकिंग व तलाशी में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर सनसनीखेज घटना कारित कर एक व्यक्ति नन्दलाल पुत्र चन्द्रमा राम का अपहरण करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत मु0अ0स0 97/2022 धारा 147/148/232/504/506/342/365 भादवि थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया से सम्बन्धित अपहृत नन्दलाल पुत्र चन्द्रमा राम निवासी ग्राम सुहवल थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराते हुए अपहरण करने वाले दो अभियुक्तगण 1.ददन पासवान पुत्र ददन पासवान पुत्र स्व0 रमाशंकर पासवान निवासी ग्राम सुहबल थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया 2. अरविन्द कुमार पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी ग्राम रघुनाथपुर बेला थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया को ग्राम रघुनाथपुर बेला से गिरफ्तार किया गया है ।थानाध्यक्ष बाँसडीह रोड़ मय फोर्स द्वारा तत्परता दिखाते हुए अपहरण करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्त से पीड़ित नन्दलाल को सकुशल समय रहते छुड़ा लिया गया नही तो पीड़ित के साथ कोई अप्रिय घटना अभियुक्तगण द्वारा कर दी जाती । क्योंकि गिरफ्तार अपहरणकर्ता अभियुक्त ददन पासवान की भतीजी से पीड़ित नन्दलाल उनके मर्जी के बिना विवाह करके दिल्ली में रह रहा था दोनो अपना बयान दर्ज कराने के लिए थाना बांसडीह रोड़ जनपद बलिया आ रहे थे इसी बीच रास्ते से ही ग्राम बघौता क्षेत्र से ही अभियुक्तगण अपराधिक मंशा से पीड़ित नन्दलाल को गाड़ी से खीचकर लेकर ग्राम रघुनाथपुर में अभियुक्त/अपहरणकर्ता अरविन्द कुमार पासवान के घर बन्धक बनाकर रखे थे । पुलिस की तत्परता के कारण अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ ही साथ पीड़ित को समय रहते उनके चंगुल से छुड़ा लिया गया जिसके लिए पीड़ित के परिवारीजन पुलिस के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर कर रहे हैं । मुकदमें में अन्य अभियुक्तगण फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी हेदु दबिस दी जा रही है । उपरोक्त दोनो गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जा रहा है ।
*बरामदगी-*
1. अपहृत नन्दलाल पुत्र चन्द्रमा राम निवासी ग्राम सुहवल थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया (सकुशल बरामद)
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. ददन पासवान पुत्र ददन पासवान पुत्र स्व0 रमाशंकर पासवान निवासी ग्राम सुहबल थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
2. अरविन्द कुमार पुत्र जनार्दन प्रसाद निवासी ग्राम रघुनाथपुर बेला थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
*फरार अभियुक्तगण-*
1. मुन्ना पासवान पुत्र स्व0 कबीली पासवान निवासी ग्राम सुहवल थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
1. महावीर पासवान पुत्र करिमन पासवान निवासी ग्राम सुहवल थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
2. सोनू पासवान पुत्र शिव जी पासवान निवासी ग्राम सुहवल थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
3. राम बाबू पासवान पुत्र निगामा पासवान निवासी ग्राम सुहवल थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
4. पंकज पासवान पुत्र गामा पासवान निवासी ग्राम सुहवल थाना बांसडीह रोड, जनपद बलिया
गिरफ्तारी वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष श्री राज कुमार सिंह , उ0नि0 श्री मुन्ना राम, उ0नि0 श्री रमेश चन्द्र द्विवेदी, का0 बृजेश यादव, का0 राजेश यादव, का0 दिनेश यादव, का0 रमेश यादव, का0 विक्रम सिंह यादव. का0 वेद प्रकाश यादव. चालक का0 मनिचन्द्र यादव
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments