Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति बेरुआरबारी ईकाई के अध्यक्ष बने स्वामीनाथ एवं महामंत्री श्रीभगवान गुप्ता



 


सुखपुरा/बलिया। स्थानीय क्षेत्र के भरखरा गांव में रविवार को समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति की एक बैठक हुई। बैठक में जिला समिति के अन्तर्गत क्षेत्रीय इकाई बेरुआरबारी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष स्वामीनाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, महामंत्री श्रीभगवान गुप्ता, संगठन मंत्री चंद्रमा गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष रविशंकर गुप्ता को चुना गया। इस मौके पर समग्र कान्दू वैश्य कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष पंचानंद गुप्ता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कान्दू जाति के जनसंख्या के आधार पर सरकारों द्वारा राजनीति में उचित प्रतिनिधित्व नहीं देकर हमें उपेक्षित किया जा रहा है। जबकि अन्य जातियां जो हमारे कान्दू जाति के अपेक्षा मुट्ठी भर नहीं बल्कि चुटकी भर हैं, उन्हें राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त है। यदि हमारे कान्दू जाति को जनसंख्या एवं मतदाता संख्या के आधार पर उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया तो हम किसी भी राजनीतिक पार्टी का खेल बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। 

इस अवसर पर पूर्व प्रधान महेंद्र शाह, छोटेलाल गुप्ता, सुमेश्वर गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, जगलाल गुप्ता, अच्छेलाल गुप्ता, शिवनारायण गुप्ता, जीतन गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजदेव गुप्ता एवं संचालन एडवोकेट ईश्वरचंद गुप्ता एवं सबका आभार प्रकट संरक्षक कवि फतेहचंद गुप्ता बेचैन ने किया।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments