बिजली विभाग की टीम ने की छापेमारी,तीन लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज
रतसर (बलिया):राजस्व वसूली और बिजली चोरी रोको अभियान के तहत शुक्रवार को विद्युत विभाग व प्रवर्तन दल की टीम ने संयुक्त छापेमारी करते हुए विद्युत चोरी के आरोप में तीन उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। विद्युत चोरी के खिलाफ विभाग द्वारा चलाए गए छापेमारी से लोगों में हड़कम्प मचा रहा। गड़वार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा एवं नगर पंचायत रतसर में बिजली चोरी की सूचना पर प्रवर्तन दल व विद्युत विभाग संयुक्त रूप से पहुंचकर जांच अभियान चलाया। इस दौरान अवैध रूप दो से आटा चक्की एंव एक फार्म हाउस के संचालक को बिजली चोरी करते हुए पाया गया जिस पर इन लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी के आरोप में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस सम्बन्ध में प्रवर्तन दल प्रभारी रामनगीना यादव व विद्युत उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से बताया कि बिजली चोरी की सूचना पर छापेमारी की गई थी जहां विद्युत चोरी पाई गर्ई है चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह जांच अभियान आगे भी चलती रहेगी। जांच दल में जेई रतसर जितेन्द्र कुमार, जेई गड़वार रामबाबू राय सहित अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments