संगठन पत्रकारों के सम्मान को कभी झुकने नहीं देगा:सौरभ कुमार
रेवती (बलिया ):स्थानीय टाउन हाल(बापू भवन) बलिया के सभागार में रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद बलिया इकाई के तत्वावधान में अभिनन्दन समारोह व "वर्तमान परिवेश में संगठन व संघर्ष" नामक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के 14वी बार संगठन का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा के नेतृत्व में फूल मालाओं,स्मृति चिन्ह, उपहार भेंट कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। वहीं कार्यक्रम में दूर जनपदों मण्डल से आये अतिथियों का भी माल्यर्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर अपने संबोधन में
प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बुनियाद ही ग्रामीण पत्रकारों को सम्मान व अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करने के उद्देश्य से किया गया। जिसकी पहचान आज पूरे प्रदेश के 75 जनपदों में पत्रकारों के सम्मान रक्षक के रूप में स्थापित हो गई है। वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता एक चुनौती बन रही है। किंतु ऐसी स्थिति में भी ग्रापए पत्रकारों के सम्मान को कभी झुकने नहीं देगा। हाल ही में जनपद के तीन पत्रकारों को रिहा कराने की लड़ाई में संगठन ने जो योगदान अंकित किया है। संगठन ने बता दिया है कि प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की अलग पहचान कायम हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जब तक पत्रकारों का सम्पूर्ण हक सम्मान नहीं मिल जाता, हमारी मांगे पूर्ण नहीं हो जाएगी। हमारा संघर्ष चलता रहेगा। रही बात पत्रकारों के उत्पीड़न की तो वो पत्रकार साथी चाहे जिस संगठन का हो यदि हमारे समक्ष बात आएगी तो उसको लेकर संघर्ष करके जीत हासिल करने के तैयार रहेंगे। शायद यही पवित्र उद्देश्य है कि गाजीपुर से गाजियाबाद बाद तक चित्रकूट से गोरखपुर तक संगठन के संघर्ष को एक नव प्रयोग के रूप लोग पढ़ने समझने का काम कर रहे। अध्यक्षता कर रहे प्रख्यात साहित्यकार भोला प्रसाद आग्नेय ने कहा कि जीवन संघर्षो से भरा होता है। संगठन की मूल बुनियाद ही संघर्ष है। इस आदर्श पर चलकर जो मुकाम ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने पाया है और गांव से लेकर शहरों के पत्रकार को जो सम्मान दिलाने का काम किया है। वह निश्चित तौर पर अध्ययन का विषय है। हम ऐसे संगठन के प्रति कामना करते हैं कि यह संगठन अपने प्रदेश के साथ देश में भी फैल कर पवित्र पत्रकारिता के वट वृक्ष को सिंचित व पुष्पित पल्लवित करती रहे। वीरभद्र प्रताप सिंह मण्डल आजमगढ़, जनार्दन सिंह, रणजीत मिश्रा, बृजभूषण पाण्डेय, अध्यक्ष देवरिया पौहारी शरण सिंह,नागेंद्र जी,मनोज चतुर्वेदी,हरिद्वार राय,कैप्टन वीरेंद्र प्रताप सिंह, विनोद सिंह,ओंकार सिंह, संजीव , सौरभ जी,सुधीर ओझा , छोटेलाल , अनिल कुमार केशरी , राम प्रताप तिवारी आदि ने गोष्ठी को संबोधित किया । अतिथियों का स्वागत डॉ विनय सिंह,अरविन्द तिवारी, शकील अहमद अंसारी,कृष्ण मुरारी पाण्डेय,श्याम कुमार जी,रमाकांत सिंह,वृजेन्द्र सिंह, आलोक पाण्डेय, शम्भूनाथ मिश्रा,मंजय सिंह, प्रभाकर सिंह,अनिल सिंह, कृष्णा शर्मा,पूजा सिंह कुशवाहा, सुनील कुमार, सीता राम शर्मा, आदि ने किया। अंत मे रसड़ा तहसील अध्यक्ष अरविन्द तिवारी व बलिया तहसील अध्यक्ष श्याम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष का विशेष सम्मान किया गया। अध्यक्षता भोला प्रसाद आग्नेय व संचालन जिलाध्यक्ष शशिकान्त मिश्रा ने किया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments