ईदगाह में दो साल बाद हुई ईद की नमाज,मांगी गई देश में अमन खैर की दुआ
रतसर (बलिया):स्थानीय कस्बे के ईदगाह में मंगलवार को 30 दिन के पूरे रोजा मुक्कमल होने की खुशी पर ईद की नमाज अदा की गई। हालांकि पिछले दो सालों से कोरोना की गाइड लाइन के कारण ईदगाह में ईद की नमाज नही हो सकी थी। अपनी तकरीर में हाजी इस्लाम ने बताया कि 30 दिन का रोजा हमको यह सिखाता है कि हम वर्ष भर अपने नेक कामों पर अमल करते हुए अपनी जिंदगी को सही राह पर गुजारे है,और जो रास्ता अल्लाह के रसूल ने बताया है उसी रास्ते पर कामयाबी है। वहीं ईद के मौके पर ईदगाह पर नामाजियों की तादाद काफी ज्यादा रही । पूरी ईदगाह खचाखच भरी रही। वहीं जगह न मिलने पर आवाम ने परिसर में भी नमाज अदा की। नमाज सम्पन्न होने पर ईदगाह कमेटी ने आए हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया वहीं कमेटी के तरफ से लगाए गए पंडाल में कौमी यकजहती का परिचय देते हुए अमन पसन्द लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर सभी को ईद की मुबारक बाद दी। इसी क्रम में क्षेत्र के जनऊपुर,धनौतीधूरा नूरपुर,मसहां,पचखोरा, हथौड़ी, सिकरिया कला में लोगों ने ईद की नमाज अदा की। इस दौरान फेफना विधान सभा के विधायक संग्राम सिंह यादव, सुभासपा के सुग्रीव राजभर,समाज सेवी डा०प्रवीण सिंह, पवन सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय गुप्ता,किसान फोर्स के अखिलेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नायब तहसीलदार अजय सिंह, थाना प्रभारी श्रीधर पाण्डेय,चौकी इंचार्ज गिरिजेश सिंह मय हमराही मौके पर पीएसी बल के जवान तैनात रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments