Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अर्धसैनिक कल्याण कैंटीन का शुभारंभ: श्री त्रिदंडी स्वामी के शिष्य के कर कमलों द्वारा हुआ




 


 दुबहर। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जनेश्वर मिश्रा सेतु तिराहे के निकट मंगलवार को जगद्गुरु श्री त्रिदंडी स्वामी जी के परम शिष्य राजगोपालाचार्य 'त्यागी' जी ने अर्द्धसैनिक कल्याण कैंटीन का शुभारंभ फीता काटकर किया।  इस कैंटीन में अर्द्धसैनिक बलों एवं राज्य पुलिस के जवानों को दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं के खरीद की सुविधा उपलब्ध होगी।  इस मौके पर त्यागी जी महाराज ने कहा कि देश एवं जनता की सुरक्षा के लिए  सीमा पर तैनात भारतीय सेना पिछले कई वर्षों से समाज के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार से कार्य कर रही है। कहा कि इस क्षेत्र के सबसे अधिकतर जवान सेना एवं अर्धसैनिक बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह पूरा क्षेत्र सैनिक बहुल है। इस क्षेत्र के जवान सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे हैं। इन पर हमें गर्व है। इस क्षेत्र में सैनिक बलों एवं पुलिस के लिए कैंटीन खोलने का कार्य नेक एवं सराहनीय है। सैनिक परिवारों को एक ही छत के नीचे सारे दैनिक उपयोग की वस्तुएं समान रियायती दरों पर उपलब्ध होना बहुत सुविधा पूर्ण है। इस अवसर पर छात्र नेता राहुल मिश्र, सुनील मिश्र, अमित दुबे, उदय सिंह, राजू मिश्रा, अमरेंद्र मिश्रा, कृष्ण मोहन मिश्रा, ओम प्रकाश मिश्रा, नित्यानंद चौबे आदि लोग मौजूद रहे। कैंटीन संचालक दीनदयाल मिश्रा ने सबका आभार व्यक्त किया


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments