Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एक ऐसा विद्यालय जहां गर्मियों में होती है बच्चों को परेशानी,कारण जानकर उड़ जाएगें होश





रतसर (बलिया):सरकार ने भले ही प्राथमिक विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन कराकर नौनिहालों को गर्मी से बचाव की व्यवस्था कर रखी हो लेकिन गड़वार ब्लाक में कुछ विद्यालय ऐसे भी है जहां आजादी के 75 साल बाद भी बिजली व्यवस्था को लेकर हाल बेहाल है I एक ओर ऐसे विद्यालय हैं जहां आज तक बिजली पहुंच ही नही पाई तो कुछ ऐसे भी हैं जहां बिजली आने के बाद सिर्फ बल्ब व पंखे शोपीश बने हुए है और नौनिहाल गर्मी से बेहाल है। गड़वार शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत जनऊपुर कम्पोजिट विद्यालय में आज तक विद्युतीकरण नही हो सका हालांकि विद्यालय के अन्दर पंखा, वायरिंग, वार्ई-फाई, पानी की टंकी एवं समरसिबल विभाग द्वारा लगवा दिया गया है जहां करीब 300 से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है। हालांकि चुनाव के समय विद्यालय में प्रकाश के लिए केबल के जरिए अस्थाई कनेक्शन एवं जनरेटर के माध्यम से दे दिया जाता है। लेकिन मतदान के बाद केबल एवं जनरेटर हटा दिए जाते है। गांव में इस समय एनसीसी विद्युत कंस्ट्रकशन के द्वारा विद्युतीकरण कराया जा रहा है लेकिन सर्वे में पुनः इस विद्यालय को नही लिए जाने से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र एवं अभिभावकों में गहरा रोष व्याप्त है । ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए बार-बार बिजली विभाग से विद्यालय पर विद्युतीकरण के लिए गुहार लगाई गई साथ ही विभिन्न समाचार-पत्रों के माध्यम से भी समय- समय पर इस मुद्दे को उठाया गया लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई सार्थक पहल न होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।बुधवार को गांव के बब्बन पाण्डेय,मदन मोहन पाण्डेय,ओम प्रकाश तिवारी आदि ग्रामीणों ने अधिशासी अभियन्ता को विद्यालय पर विद्युतीकरण कराने एवं गांव के पूर्व दिशा में आस्था का केन्द्र मां काली जी के स्थान पर बिजली व्यवस्था को लेकर शिकायती पत्र दिया है। इस बावत अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय उमेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने विद्यालय पर विद्युतीकरण के लिए पत्र दिया है। हमने सम्बन्धित एसडीओ एवं जेई को विद्यालय पर विद्युतीकरण कराने के लिए विभागीय पत्र भेजा जा रहा है,जल्द ही विद्युतीकरण की व्यवस्था की जाएगी।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments