एम्बुलेंस में तेल न रहने पर सीएचसी रेवती से ठेले पर मरीज को लेकर गये परिजन
वीडीओ वायरल
रेवती (बलिया ):सीएचसी रेवती पर इलाज कराने आये मरीज को एम्बुलेंस न मिलने पर परिजन उसे ठेले पर ही 30 कि मी दूर जिला अस्पताल बलिया ले जा रहे थे । इसी बीच नगर के समाजसेवी चंदन सिंह द्वारा लोगों से सहयोग लेकर उसे टेम्पू से बलिया भेजवा दिया गया । बलिया से उसे पुनः वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है । इस का वीडीओ सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है ।
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नं 10 निवासी जितेन्द्र तुरहा (27) को शरीर में परेशानी होने पर परिजन शुक्रवार को दिन में सीएचसी लेकर पहुंचे । डाॅ द्वारा उसे बलिया के लिए रेफर कर दिया गया । एम्बुलेंस में तेल न होने के कारण मरीज डेढ घंटा सीएचसी पर चक्कर लगाते रहे । बाद परिजन उसे ठेले से बलिया के लिए चल दिये । रेवती पावर हाउस के समीप अचानक नगर के समाजसेवी चंदन सिंह की नजर ठेले पर जा रहे मरीज पर पड़ गई । आनन फानन में उसे टेम्पू से बलिया भेजवा गया ।
---------
इस संबंध में सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डाॅ. धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मरीज को बलिया के लिए रेफर किया गया था। एम्बुलेंस में विलंब होने पर परिजन उसे अपने साधन से बलिया लेकर चले गये ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments