व्यापारियों व बैंक अधिकारियों की आहुत बैठक में सुरक्षा पर हुई चर्चा
रेवती (बलिया ):स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को आयोजित व्यापारियों व बैंक अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सी ओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि बिना जन सहयोग से पुलिस अपराधों व संभावित घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण नही पा सकती । आधुनिक युग में एक से एक आविष्कार हुए है जिसका लाभ हमें भी लेना चाहिए । बैंको के साथ बाजार के मुख्य तिराहो पर भी सीसी कमरे लग जाय तो घटना की जानकारी कर उसका यथाशीघ्र पर्दाफाश किया जा सकता है। यदि अधिक धनराशि बैंक तक ले जाना अथवा लाना हो तो सीधे एस एच ओ के संज्ञान में देने से सुरक्षा दी जा सकती है । बैठक में सेण्ट्रल बैक के अखंड यादव , स्टेट बैंक के राना प्रताप सिंह , व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता , सुनील केशरी , पप्पू केशरी , शान्तिल गुप्ता , राजेश केशरी गुड्डू , अरमान आदि मौजूद रहै। अंत में एस एच ओ रामायण सिंह ने उपस्थित व्यवसायियों से सहयोग की अपील करते हुए सबके प्रति अपना आभार प्रकट किया ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments