शादी समारोह में बारात के समय मारपीट,एक महिला समेत नौ घायल
रतसर(बलिया):गड़वार थाना क्षेत्र के बंगला ( बलुआ ) में बृहस्पतिवार की रात आयी बारात में नाच देखने के दौरान हुए वाद-विवाद एवं मारपीट में एक महिला सहित नौ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए सभी घायलों को सीएचसी रतसर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने सात की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। गड़वार थाना क्षेत्र के बंगला ( बलुआ) निवासी महेश राम की पुत्री रीमा की शादी चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी बाल्मिकी राम के पुत्र सूर्यकान्त के साथ तय थी। लड़का पक्ष बारात लेकर बृहस्पतिवार को बंगला (बलुआ) पहुंचा। रात करीब एक बजे बारात में आयी नृत्य मंडली का कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच गांव के ही दुसरे मुहल्ले के कुछ लड़के पहुंच गए और किसी बात को लेकर लड़की के बड़े पिता अमावस राम के साथ विवाद हो गया। उस समय तो लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया। लेकिन कुछ देर बाद पुनः युवक लड़की पक्ष के दरवाजे पर पहुंच गए और वाद- विवाद के साथ जमकर लाठी डंडा एवं ईंट पत्थर चलने लगे। जिसमें लड़की पक्ष के अमावस राम ( 55 ) पुत्र शिवमुनी राम,मुकेश (22) पुत्र सुमेर,पंकज (24) पुत्र अमावस,लक्ष्मण (50) पुत्र खेदन,मुन्नी देवी (35) पत्नी लक्ष्मण,महेश (45) पुत्र शिवमुनी एवं दुसरे पक्ष के सतीश चौहान ( 30 ) पुत्र लाल बहादुर, पंकज ( 26 ) पुत्र ओम प्रकाश,रुपेश (47) पुत्र लाल बहादुर बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपने सरंक्षण में शादी कराया और रात में ही बारात को विदा कर दिया। वहीं पुलिस पुछताछ करने के बाद जांच में जुट गई तथा मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments