वीडीयो के आह्वान पर अस्थाई गौवंश केद्र पर भूसा दान देने के लिए आगे आये प्रधान
रेवती (बलिया ):बीते सप्ताह क्षेत्र पंचायत रेवती की आयोजित बैठक में वीडीओ अतुल कुमार द्विवेदी द्वारा ग्राम प्रधानों से अस्थाई गौवंश केन्द्रो पर मवेशियों के चारा के लिए भूसा दान देने के आह्वान पर विभिन्न ग्राम प्रधानों द्वारा भूसा दान देने का क्रम चल रहा । चौबेछपरा के प्रधान प्रतिनिधि विरेश कुमार तिवारी ने 10 क्विंटल भूसा अपने निजी साधन ट्रैक्टर से कुशहर स्थित गौवंश केद्र पहुंचाया गया । इसी क्रम में मूनछपरा के प्रधान विनय शंकर पांडेय व गायघाट के प्रधान आशुतोष सिंह लालू द्वारा भी 10 , 10 क्विंटल भूसा दान स्वरूप गौवंश केन्द्र को दी गईं ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments