बलिया जनपद में प्रथम बार आयोजित पंजा कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न
गड़वार(बलिया):बभनौली ग्राम स्थित एपेक्स स्कूल में जूनियर एवं सीनियर बालक/ बालिका वर्ग की जिला पंजा कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक रविवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि शैलेश मोहन पांडे, जिला पंजा कुश्ती संघ बलिया के अध्यक्ष इंजीनियर धनंजय उपाध्याय और जिला फुटबॉल संघ के सचिव श्री अरविंद सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन करके किया गया । उद्घाटन सत्र के बाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों ने रेफरी विक्रम के निर्देशन में अपनी- अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
जूनियर बालक वर्ग में रौनक यादव, सुंदरम सिंह और अनिश सिंह ने 50 किलो ,60 किलो और 70 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं बालिका वर्ग में दीपाली राय ,प्रीति राय और असकामिनी गुप्ता ने विभिन्न भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में अंकित यादव और योगेंद्र यादव ने 75 किलो और 80 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया । कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि शैलेश मोहन पांडे , जिला पंजा कुश्ती संघ के अध्यक्ष इंजीनियर धनंजय उपाध्याय और जिला पंजा कुश्ती संघ के सचिव असलम वारसी के द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया ।एपेक्स स्कूल के उप प्रधानाचार्य नरेंद्र प्रताप सिंह जी इस पंजा कुश्ती प्रतियोगिता में आए सभी अतिथि गणों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि मोहन पांडेय, कोच एलबी रावत,रवि प्रकाश पांडेय , अर्जुन द्विवेदी , कविता पांडे, रितु कुमारी , शंभू यादव ,जयशंकर सिंह , मुर्शीद, मोहम्मद समी उल्लाह तथा राकेश सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments