Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रतसर में 400 केवीए का ट्रांसफार्मर एक माह में चौथी बार जला, उपभोक्ताओं में रोष


 



रतसर (बलिया):स्थानीय कस्बा के विश्वकर्मा चौक स्थित बृहस्पतिवार की देर शाम 400 केवीए का ट्रांसफार्मर तेज आवाज संग धू-धूकर जलने लगा। ट्रांसफार्मर आग का गोला बनते ही लोगों में हड़कम्प मच गया। आग का लौ उठता देख लोग शोर मचाकर इधर- उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंचे बिजली विभाग के लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। बताते चले कि स्थानीय कस्बा के विश्वकर्मा चौक पर लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर एक माह के भीतर चौथी बार धू-धूकर जल गया। आए दिन ट्रांसफार्मर फुंकने से उपभोक्ताओं में विद्युत विभाग के प्रति गहरा रोष देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी और उमस में वैसे ही उपभोक्ता अघोषित कटौती का सामना कर रहे है ऐसे में बार- बार ट्रांसफार्मर जलने से मुश्किलें और बढ़ गई है। बिजली न रहने से हाल के दिनों में कस्बा में संचालित विद्युत आधारित कुटीर उद्योग धन्धे,आनलाइन कार्य एवं बिजली से संचालित होने वाले सभी कार्य ठप पड़ गए है इसके कारण लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। गौरतलब है कि इस ट्रांसफार्मर से बाजार सहित आधा दर्जन मुहल्लों की विद्युत आपूर्ति होती है। ओवरलोड के चलते यहां लगा ट्रांसफार्मर आए दिन जल जा रहा है। उपभोक्ताओं का कहना है कि एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाकर दो भागों में विद्युत सप्लाई की जाती तो बार- बार ट्रांसफार्मर नही जलता। अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस पहल न होने से लोगों के अन्दर रोष व्याप्त है।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments