मारपीट की दो अलग अलग घटनाओं में नौ घायल
रेवती (बलिया ):स्थानीय थाना क्षेत्र के देवपुर मठिया में सोमवार की सुबह दो पक्षो के बीच हुई मारपीट में 8 लोग घायल हो गए।
बताया जाता है की बैठक बाजी में अनावश्यक बोलबाजी करने के मामले को लेकर मनीव बिन्द और गायत्री बिन्द के बीच वाद विवाद हुआ। विवाद बढने पर दोनो पक्ष में जमकर मारपीट हो गई । इस घटना में एक पक्ष के 40 वर्षीय गायत्री बिन्द, 28 वर्षीय पवन, 17 वर्षीय अनुप तथा दूसरे पक्ष के 22 वर्षीय विशाल बिन्द, 45 वर्षीय पनवा देवी, 40 वर्षीय ज्ञांति देवी, 48 वर्षीय मनीव बिन्द, 46 ओम प्रकाश बिन्द घायल हो गए।
इसी क्रम में मूनछपरा में शनिवार की रात 45 वर्षीय श्याम मोहन को उनके सगे भाई ने जमीनी विवाद को लेकर सोते समय मारपीट कर घायल कर दिया। सभी घायलों का सीएचसी रेवती में उपचार कराया गया। पुलिस द्वारा दोनो घटनाओं की अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments