Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बिजली की अघोषित कटौती से जनता बेहाल


 

रेवती (बलिया ): भीषण उमस व गर्मी से मनुष्य तो मनुष्य जीव जन्तु भी बेहाल है। बीते एक सप्ताह से बिजली की अघोषित कटौती से नगर क्षेत्र की लगभग डेढ लाख की आबादी प्रभावित है ।  24 घंटे में बमुश्किल छः से सात घटे बिजली मिल रही है। एक घंटा में आधा  दर्जन से अधिक टिपिंग के चलते रात में लोगों का घंटा दो घंटा चैन की नींद सोना हराम हो गया है । पेयजल की आपूर्ति , लघु कुटीर उद्योग धंधे , आटा चक्की भी प्रभावित हो रहा है । सघन व घनी आबादी का कस्बा होने से बच्चों व महिलाओं को सर्वाधिक परेशानी झेलनी पड़ती हैं । बिजली के आने जाने का कोई नियमित समय नही रह गया है। मंगलवार को दिन भर गायब रहने के बाद दोपहर में साढे चार बजे बिजली आई  , शाम छ बजे कट गई । रात साढ़े नौ बजे आने के बाद साढ़े ग्यारह बजे पुनः कट गई । रात एक बजे आने के बाद बुधवार को सुबह पांच बजे कट गई । पुनः साढ़े नौ बजे आई व 12 बजे कट गई । इस दौरान  टिपिंग के चलते एक समान आपूर्ति नही हो पा रही है। दिन व रात की कमोबेश यही स्थिति है। जिम्मेदार व जन प्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए हैं ।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments