अग्नीपथ योजना के विरोध में बलिया में उग्र प्रदर्शन, ट्रेनों को किया आग के हवाले
बलिया। अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों युवाओं ने बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर भारत माता की जयघोष के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सियालदह, पैसेंजर मेमो सहित कई ट्रेनों में पथराव एवं आगजनी की। युवाओं ने सरकार की इस योजना को ग़लत ठहराया। बिहार के बाद अब यूपी में चारों तरफ हंगामा शुरू हो गया है।
बता दें कि केंद्र सरकार ने युवाओं के सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना का विरोध शुक्रवार को बलिया में भी देखने को मिला। छात्रों ने सियालदह एक्सप्रेस, मेमो पैसेंजर समेत कई ट्रेनों को आग के हवाले किया। स्टेशन पर तोड़फोड़ की एवं पत्थरबाजी की। जिससे मजबूर होकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। अभी भी तांडव जारी है।
उधर पथराव एवं आगजनी की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस सहित रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। रेलवे पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए युवाओं पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा ।
बलिया मॉडल रेलवे स्टेशन पर हुए बवाल में आर्मी भर्ती में शामिल होने वाले ज्यादातर छात्र शामिल थे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments