Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाइक सवार दो बदमाश आशा बहु के गले से तीन जिउतिया खींच कर हुए फरार



रेवती (बलिया ): स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती बैरिया मुख्य मार्ग से चौबेछपरा - छेड़ी जाने वाले लिंक मार्ग पर गुरूवार को दोपहर दिन में आशा बहु के रूप में कार्यरत 

चौबे छपरा गांव निवासी विनीता देवी का बाईक सवार दो अज्ञात बदमाश गले में पहनी तीन  जिउतिया (लगभग 15 हजार रूपये का ) खींच कर फरार हो गये। 

 बताया जाता है की उक्त आशा बहु सीएचसी रेवती से काम निपटा कर बस से चौबेछपरा ढाला पर उतरी । वहां से लिंक मार्ग पकड़ कर अपने गांव जा रही थी । काली माता मंदिर के समीप छेड़ी की तरफ से आ रहे बाईक सवार दो बदमाश जिउतिया खींच कर रेवती साईड लेकर फरार हो गये ।


रिपोर्ट  पुनीत केशरी

No comments