नमाज को लेकर एलर्ट रही पुलिस
रेवती (बलिया ):शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर स्थानीय पुलिस काफी एलर्ट रही । नगर के बड़ी मस्जिद, छोटी मस्जिद तथा थाना पर स्थित मस्जिद पर पुलिस की अलग अलग ड्यूटी लगाई गई थी। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, बाजार आदि जगहो पर पुलिस की सतर्कता से शांति बनी रही ।इसके पूर्व गुरुवार की शाम एस डी एम बैरिया आत्रेय मिश्रा , सी ओ बैरिया अशोक मिश्र के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने संवेदनशील मुहल्लों सहित पूरे नगर में पैदल मार्च कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने तथा शांति बनाए रखने की अपील की ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments