युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है सरकार:- अरविंद गिरी
दुबहर:-समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व में एमएलसी प्रत्याशी रहे अरविंद गिरी ने देश के नौजवानों को अग्निवीर के रूप में सेना में भर्ती किए जाने के निर्णय को सरासर गलत बताया। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माता होते हैं। लेकिन सरकार अपने गलत फैसले से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कहा कि जिस तरीके से किसान बिल के विरोध में लगभग 700 किसान एक लंबे आंदोलन के बाद शहीद हुए तब जाकर सरकार की चिर निद्रा टूटी ,ठीक उसी प्रकार सरकार को भी युवा विरोधी इस निर्णय को वापस लेना होगा। उन्होंने प्रश्न किया कि अग्निवीर चार साल सेना में सेवा देने के उपरांत क्या करेंगे। शायद इसका अंदाजा सरकार में बैठे लोगों को नहीं है। उन्होंने कहा सरकार वास्तविक मुद्दों से देशवासियों का ध्यान भटका रही है। विशेष तौर से सरकार युवाओं के भविष्य को अंधकार मय बनाने पर तुली हुई है।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments