अनियंत्रित पिकअप वैन पलटने से चालक घायल
रेवती (बलिया): स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती - बैरिया मुख्य मार्ग पर रविवार की देर सायं नौवाबारा गांव के सामने अनियंत्रित पिकअप खाई में पलट जाने से ड्राइवर हड़िया कला निवासी 23 वर्षीय चालक बब्लू राम गंभीर रुप से घायल हो गया।
बताया जाता है कि उक्त पिकअप चालक जैसे ही नौवाबारा गांव के समीप पहुंचा अचानक नियंत्रण खो बैठा। फलस्वरुप गाड़ी को नियंत्रित नही कर पाया।घटना के बाद आस पास के लोगो ने इसकी सूचना एसएचओ रामायण सिंह को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल चालक को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया।जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments