रैन बसेरा एवं सुलभ शौचालय निर्माण की मांग को लेकर राजभर बस्ती के युवकों ने इओ को दिया पत्रक
रतसर (बलिया):स्थानीय नगर पंचायत के कोल्हाड़ा (राजभर बस्ती) में बुद्धवार को कस्बा वासियों ने नगर पंचायत कार्यालय में लिखित पत्रक देकर सुलभ शौचालय एवं रैन बसेरा निर्माण की मांग की। अपनी मांग के सम्बन्ध में युवकों ने बताया कि हम लोग मलिन बस्ती में रहते है जहां सुविधा का अभाव है जैसे-तैसे गुजर बसर करना पड़ रहा है। वहीं हम लोगों के यहां कोई बारात,उत्सव आदि छोटा कार्यक्रम भी होता है तो कोई ऐसी सार्वजनिक जगह नही है जहां व्यवस्था किया जा सके। वहीं सुलभ शौचालय न होने के कारण सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को उठानी पड़ती है,जिन्हें शौचालय के अभाव में कई बार असहज परिस्थियों से गुजरना पड़ता है। नगर पंचायत कार्यालय पर पत्रक देने के बाद अधिशासी अधिकारी से मांग की कि जन सुविधा के लिहाज से शीघ्र सुलभ शौचालय एवं रैन बसेरा बनाया जाय। पत्रक देने वालों में आकाश राजभर, ओम प्रकाश,चन्दन, लक्ष्मण,छट्ठू,सन्तोष,परमेश्वर,योगेन्द्र राजभर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments