अग्निपथ के विरोध में उग्र प्रदर्शन करने वाले सौ से अधिक युवा गिरफ्तार
बलिया। शुक्रवार की सुबह से अग्निपथ योजना को लेकर हुए उग्र प्रदर्शन और आगजनी के मामले में बलिया पुलिस ने शहर के विभिन स्थानों एक सौ से अधिक युवकों को गिरफ्तार कर आईपीसी धारा 151 के तहत चालान किया है। सुबह रेलवे स्टेशन से मालगोदाम चौराहे की तरफ नारेबाजी करते हुए आ रहे युवकों की भीड़ को पुलिस नेमालगोदाम चौराहे के पास रोक लिया। काफी देर तक पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास करती रही। मौके पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल भी पहुंच गयी और युवाओं को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद एक बस व एक पिकप से पुलिस अपने गिरफ्त में ले ली। विरोध प्रदर्शन के दौरान रेलवे स्टेशन पर खड़ी बलिया-वाराणसी मेमू, बलिया शाहगंज सवारी गाड़ी व सियालदह एक्सप्रेस में तोड़फोड़ की। रेलवे के वाशिंगपिट पर खड़ी ट्रेन की एक बोगी में आग लगा दी गयी। भृगुआश्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री व सदर विधायक दयाशंकर सिंह के जनसम्पर्क कार्यालय पर लगे बैनर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। यही पर पुलिस पर जमकर पथराव हुआ, जिस पर पुलिस को आंसू गैस भी छोड़ना पड़ा और लाठियां भजनी पड़ी, सतीश चन्द्र कालेज के पास भी युवाओ पर पुलिस को लाठियां भजनी पड़ी। पुलिस ने इन सभी घटनाओं में अलग अलग स्थानों से 100 से अधिक युवाओं को गिरफ्तार किया और 151 में चालान कर दिया।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments