पूर्व प्रधान के निधन पर शोक
रेवती (बलिया ):विसुनपुरा ग्राम सभा के पूर्व प्रधान तथा रेवती कस्बा निवासी 65 वर्षीय उदय शंकर पाण्डेय का सोमवार के दिन निधन हो गया। वे काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे तथा वाराणसी में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया । उनके निधन से विसुनपुरा ग्राम सहित रेवती कस्बे में शोक की लहर व्याप्त हो गयी।
स्व. पाण्डेय के निधन पर नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि कनक पाण्डेय,विसुनपुरा के प्रधान अर्जुन चौहान, समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी, माण्डलू सिंह,महाबीर तिवारी ,महेश तिवारी ,ओंकारनाथ ओझा, पप्पू केशरी आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments