ट्रेन से गांव आ रहे भाई के लापता होने पर पुलिस से की गुहार
रेवती (बलिया):नगर पंचायत रेवती के वार्ड नम्बर 8 निवासी राज कुमार साहनी ने गुरुवार के दिन रेवती पुलिस को तहरीर देकर रेल से गांव आ रहे गायब हुए बड़े भाई बृंदा उम्र 40 साल का पता लगाने की गुहार किया।
राजकुमार ने तहरीर में लिखा है कि मेरा भाई 2 जून की रात लोक मान्य तिलक (कुर्ला) मुम्बई से बक्सर आने के लिए पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर बैठा था। वह ट्रेन से ही गायब हो गया। पूरा परिवार अपने स्तर से एक पखवारे से तलाश कर रहा है। अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार सहमा हुआ है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments