महिला हेल्प डेस्क दुबहर ने असहाय वृद्ध पीड़ित महिला को दिलाया न्याय
बलिया स्थानीय थाना महिला हेल्प डेस्क दुबहर ने विभिन्न गांवो के आधा दर्जन से अधिक मामला का निस्तारण किया गया उक्त क्रम में स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटका दुबहर गांव निवासी उगनी देवी पत्नी नारायण साहू का आरोप है मेरी बहु फुल कुमारी पत्नी मुन्ना गुप्ता हमे बेवजह प्रतिदिन मारती पीटती रहती है। उक्त मामला को संज्ञान में लेते हुए महिला हेल्प डेस्क दुबहर के कांस्टेबल सविता यादव ने वृद्ध महिला को अस्वस्थ कराते हुए कही कि आप चिंता ना करें आपको न्याय मिलेगा इस मौके पर रीता निषाद, मनोज कुमार, चंद्रभान यादव, आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments