चिलकहर-ग्रामिण क्षेत्रो में बिजली की कटोती से जन जीवन अस्त व्यस्त
गड़वार ,फेफना ,रसड़ा फिटर से बिजली कटौती से आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उमस भरी तपती गर्मी और धूप से लोगों को काफी दिक्कत हो रहा है ,छोटे छोटे नौनीहालो को जिनका अभी जन्म हुआ है और उन नौनीहालो की मां उमस भरी तपती गर्मी से परेशान हैं तो वहीं बृद्ध बैक्तीयों को भी गर्मी सता रही है टिनसेड से ढका हुआ घर जिसमें रहने वाले दम्पत्तियोंको घूंट घूंट कर जिना पड़ रहा है गांवों में लोग बृक्ष के निचे पूरा दिन गूजार रहे हैं लोगों के शरीर में घमौरिया निकलने लगी हैं तो वही उल्टी दस्त डायरिया पेट दर्द बुखार जैसी गंभीर बीमारियों के बढ़ने की भी संभावना बढ़ती जा रही है
रिपोर्ट-कृष्ण मोहन पाण्डेय
No comments