Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत



चितबड़ागांव, बलिया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुर निवासी चंद्रदेव राम 55 वर्ष पुत्र खरगू राम, 19 जून रविवार की रात 8:30 बजे चितबड़ागांव मोड़ से मजदूरी करके अपना ठेला लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही मानपुर गेट के समीप पहुंचे ही थे कि बलिया से गाजीपुर की तरफ तीव्र गति से जा रही जा रही बोलेरो यू पी 60 पी 0434 ने पीछे से टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से बलिया सदर अस्पताल भेज कर बोलोरो एवं चालक चंद्रहास यादव को कब्जे में लेकर थाने ले गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चंद्रदेव राम की पत्नी शांति देवी ने मुकामी थाने में तहरीर दिया है कि मेरे पति चंद्रदेव राम ठेला पर सामान पहुंचा कर मजदूरी करते थे। 19 जून रविवार की रात्रि 8:30 बजे मजदूरी के उपरांत जब वह घर आ रहे थे कि मानपुर गेट के सामने बलिया से गाजीपुर की ओर तीव्र गति से जा रही बोलेरो जिसका चालक चंद्रहास यादव पुत्र मोती यादव निवासी ग्राम धर्मपुरा- शेरपुर, थाना-भांवरकोल, जनपद- गाजीपुर ने पीछे से टक्कर मार दिया जिसके कारण मेरे पति चंद्रदेव राम गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें सरकारी एंबुलेंस से पुलिस ने बलिया सदर अस्पताल भेज दिया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया लेकिन वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी शांति देवी ने उचित कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार से अपील की है। 


रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी

No comments