जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच घायल
रेवती (बलिया):स्थानीय थाना क्षेत्र के तिलापुर गांव में चाचा - भतीजे के बीच घर में हिस्सेदारी को लेकर रविवार की सुबह हुई मारपीट में 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलो का पुलिस ने सीएचसी रेवती पर उपचार कराया।
बताया जाता है कि किशुन यादव और उनके भतीजे संजय यादव के बीच जमीन सम्बन्धी पहले से विवाद चल रहा है । रविवार को किशुन एक कमरे में सामान रख रहे थे । जिसका संजय ने विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनो पक्षो में पहले गाली गलौज और उसके बाद लाठी डंडे से मारपीट हुई। इस घटना में 50 वर्षीय किशुन, 55 वर्षीय मन्शी और 45 वर्षीय विद्यावती देवी तथा दूसरे पक्ष के 37 वर्षीय संजय यादव तथा उसकी मां 65 वर्षीय मतिसरिया देवी घायल हो गयी।पुलिस द्वारा दोनो पक्षो से तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments