स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो घायल
रेवती (बलिया):स्थानीय थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित ग्रामीण बैंक के पास सोमवार की शाम स्कार्पियों से बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी 45 वर्षीय मिथिलेश यादव व हरपुर निवासी 35 वर्षीय धनंजय रेवती के तरफ से एक ही बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे। इसी बीच सहतवार की तरफ से आ रही स्कार्पियो से बाइक में टक्कर हो गयी। लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बाइक सवारो को लेकर सीएचसी रेवती पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को बलिया रेफर कर दिया। उधर स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments