संविदा लाइनमैन की मौत से परिवार में मचा कोहराम,विद्युत विभाग में छाया मातम
रतसर(बलिया):स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर कार्यरत संविदा कर्मचारी उमेश राम (40) की हृदय गति रुक जाने से सोमवार तड़के निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही परिवार सहित बिजली विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई।बताया जा रहा कि रविवार को विद्युत उपकेन्द्र रतसर के टाउन फीडर में कार्य करके शाम को अपने घर स्थानीय नगर पंचायत के मुहल्ला हरिराम ब्रह्म स्थान चले गए। रात्रि के 9 बजे के करीब सीने में स्वजनों से दर्द की शिकायत की। स्वजन उमेश को लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उनका इलाज चल रहा था। सुबह में शौच के लिए बाथरूम गए थे। जब देर होने लगी तो स्वजनों ने दरवाजा खटखटाया लेकिन उधर से कोई आवाज नही आई। स्वजनों ने इमरजेंसी में इसकी सूचना चिकित्सकों को दी,और बाथरूम से बाहर निकाला। जहां जांचोपरान्त चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उमेश के परिवार में तीन छोटे बच्चे गोलू,खुरचाली व शिवा तथा पत्नी है I उमेश परिवार का अकेला कमाने वाला सदस्य था। घटना की सूचना पर विद्युत उपकेन्द्र के जेई जितेन्द्र कुमार सहित अन्य विद्युत कर्मी घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बधाया और शोक संवेदना व्यक्त की। मौके पर राजेश कुमार, बच्चालाल,रंजीत,दद्दन, धर्मेन्द्र,सुनील,राम नारायन,अवधेश,मोतीलाल,जिशान,विवेक आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments