जुमे की नमाज देखकर पूरे दिन एलर्ट रही बलिया पुलिस
बलिया। कानपुर में विगत शुक्रवार को पब्लिक पुलिस के बीच हुई झड़प और तनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के नेतृत्व में आज सम्पूर्ण जनपद में जुमे के नमाज को देखते हुए प्रशासन एलर्ट रहा। नगर के बिशुनीपुर जामा मस्जिद सहित जिले के समस्त मस्जिदों काफी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी नगर प्रीति त्रिपाठी बिशुनीपुर मस्जिद के आसपास भ्रमण करती रही। जब तक नमाज पुरी नहीं हुई वे एलर्ट रही। क्षेत्राधिकारी जुमे की नमाज शुरू होने से एक घण्टे पूरी मस्जिद पर पहुंच गई और जब तक नमाज पुरी नहीं हुई तब तक भ्रमण करती रही।इस दौरान चौकी प्रभारी पीएसी बल के जवान मौजूद रहे ।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments