बलिया में लगने वाले आस्था के महाकुंभ को लेकर तैयारी, बैठक रविवार को
दुबहर:-महर्षि भृगु की पावन तपोभूमि व मोक्षदायिनी मां गंगा के तट पर भारत के महान मनीषी संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम कृपा पात्र शिष्य श्रीलक्ष्मीप्रपन्नजीयर स्वामी जी महाराज के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जनेश्वर मिश्र गंगा सेतु अप्रोच मार्ग के निकट होने वाले चातुर्मास व्रत श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की प्रथम तैयारी एवं आवश्यक बैठक यज्ञ स्थल पर ही प्रवचन-पंडाल में 12 जून को रविवार के दिन 10:00 बजे से होगी। उक्त आशय की जानकारी महायज्ञ समिति के कोषाध्यक्ष पंडित अश्वनी कुमार उपाध्याय ने देते हुए आप सभी सभी ज्येष्ठ और श्रेष्ठ जनों से बैठक में उपस्थित होने का निवेदन पूर्वक आग्रह किया है।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments