सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर एनसीसी कैडेटों ने निकाली रैली
रतसर (बलिया):रतसर इण्टर कालेज के एनसीसी कैडेट्स के छात्रों ने रैली निकालकर सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग न करने तथा इसके स्थान पर कैनवास की बनी हुई थैली का प्रयोग करने के लिए शुक्रवार को जागरुकता रैली निकाली गई। कालेज के प्रबन्धक मुक्तानन्द सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर के हनुमान चौक,गांधी आश्रम, पंचायत भवन होते हुए इण्टर कालेज के परिसर में समाप्त हुई।इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए मुक्तानन्द सिंह ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक में डिस्पोजेबल गिलास,कप,शीतलपेय की बोतलें,गिफ्ट बाक्स, रेपर आदि आते है। सभी लोगों को वातावरण को प्रदुषण से बचाने के लिए अपनी ओर से भी सहयोग करना चाहिए। इन चीजों को प्रयोग अगर हम स्वेच्छा से बन्द कर देंगे तो आने वाले समय में प्रदूषण पर कुछ हद तक लगाम लग सकती है। आओं मिलकर साथ दें और प्रधानमंत्री के इस स्वच्छता ही सेवा के नारे को अंजाम तक पहुंचाए। इस अवसर पर शाहिद मुनीर,प्रवीण कुमार सिंह, भुपेश कुमार सिंह,विजय प्रकाश राम आदि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments