भूतपूर्व सैनिकों ने भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए रखा प्याऊ,जगह जगह हो रही प्रसंसा
चिलकहर-स्थानीय ब्लाक अंतर्गत सेवा ही समर्पण का भाव दिल में रखे हुए आर्मी से रिटायर सेना के जवानों द्वारा भीषण उमस भरी तपती हुई गर्मी में चिलकहर स्टेशन मोड़ पर प्याऊ जल का शिविर लगाकर लोगों को (रस)रसना पिलाया गया
भूतपूर्व सैनिक समिति के तत्वधान में रविवार की सुबह 10बजे से ही राहगिरो को ठंण्डा पानी और रस पिलाने का काम किया रिटायर्ड सेना के जवानों द्वारा किया गया खबर लिखे जाने तक 1035 राहगिरों को ठंडा पानी और पिलाने का काम किया गया था भूतपूर्व सैनिक समिति के चिलकहर मंडल के अध्यक्ष महातम सिंह ने बताया कि जब हम सेना में जाते हैं तो हमें बताया जाता है कि देश की सेवा करना ही हमारा परम धर्म होना चाहिए इसी क्रम में हम सभी रिटायर्ड सेना के जवान अपनी मातृत्व भूमि की रक्षा करना और देश की सेवा करने में लगे हैं,इस उमस भरी गर्मी में आने जाने वाले लोगों को ठंडा शितल जल पिला कर परम आनन्द की अनुभूति प्राप्त हो रही हैं खूशी हो रही है की देश सेवा के बाद समाज की सेवा कर रहे हैं इस मौके पर कैप्टन हवलदार पांडे ( डायरेक्टर भूतपूर्व सैनिक समिति) अध्यक्ष महातम सिंह उपाध्यक्ष गिरीश सिंह उप डायरेक्टर राजकुमार सिंह कोषाध्यक्ष दीनानाथ खरवार बब्बन राम फिल्ड अफसर रमा शंकर जी प्रवक्ता कैलाश जी सूबेदार मेजर भजु रामजी सूबेदार मेजर मुक्तेश्वर जी हवलदार योगेंद्र नाथ सिंह सूबेदार मेजर बीवी सिंह सूबेदार तेज बहादुर सिंह हवलदार चंद्रमा यादव हवलदार पारसनाथ यादव हवलदार अमीचंद राम संजीत सिंह नायब सूबेदार केशव सिंह एवं समस्त पूर्व सैनिक संगठन ब्लॉक चिलकहर की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट कृष्ण मोहन पांडेय
No comments