इण्टर की परीक्षा में शिवजी सिंह इण्टर कालेज रतसर की छात्रा ज्योति ने छठवां स्थान हासिल कर जिले का नाम किया रोशन
रतसर (बलिया):यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इण्टरमीडिए की परीक्षा परिणाम शनिवार दोपहर घोषित हो गया। परिणाम जारी होने से सफल परीक्षार्थियों में उत्साह दिखा। 12 वीं कक्षा के नतीजों में 433 अंक हासिल कर बलिया जनपद में छठवां स्थान पाने वाली शिवजी सिंह इण्टर कालेज रतसर की छात्रा ज्योति वर्मा का कहना है कि उन्होंने परीक्षा में सफलता पाने के लिए लगातार जी तोड़ मेहनत की। उनके पूरे परिवार ने भी उन्हें सपोर्ट किया। जिसके कारण वह अपने जिले और स्कूल का पूरे प्रदेश में नाम रोशन कर सकी। उन्होंने बताया कि वह आगे पढ़ाई कर ऐसा क्षेत्र चुनेगी जिसके माध्यम से समाज की सेवा कर सके। ज्योति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और गुरुजन को दिया है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments