शिविर में जमा हुआ दो लाख रुपए का बिल, अधीक्षण अभियन्ता ने वसूली बढ़ाने का दिया निर्देश
रतसर (बलिया):स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र में रविवार को एकमुश्त समाधान योजना के तहत आयोजित शिविर में दो लाख रुपए बिल वसूली की गई और बिल न जमा करने वाले 18 बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ए.के.जैन ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र में आयोजित शिविर में 27 उपभोक्ताओं ने दो लाख रुपए बिल जमा किया है। उन्होंने एसडीओ एवं जेई को निर्देशित करते हुए कहा कि वसूली बढाने के लिए क्षेत्र में प्रतिदिन मेगा कैम्प लगाए जाए ताकि 30 जून तक एकमुश्त समाधान योजना के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो सके I एसडीओ हरिओम गुप्ता ने बताया कि 20 जून को पकड़ी में, 21 जून को पूर में तथा 22 जून को नगर पंचायत रतसर में मेगा कैम्प लगाया जा रहा है ताकि एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली बिल में सुधार के साथ ही छूट का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा सके। इस अवसर पर जेई जितेन्द्र कुमार,लिपिक दिनेश सिंह, राजेश कुमार यादव, रंजीत कुमार,बच्चालाल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments