Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भाजपा नेता के घर लाखों की चोरी


 

रेवती (बलिया ):  हौसला  चोरों ने शनिवार की रात सियरहिया गांव निवासी  भाजपा नेता रवीद्रे मौर्य के घर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण, 01 लाख 21 हजार रुपये नगद व एक दर्जन से अधिक कीमती साड़िया चुरा ले गए। 

 शनिवार की रात छत के रास्ते अज्ञात चोर रवींद्र वर्मा के आंगन में उतरकर कमरों को खोल कर आलमारी व बक्से में रखे दो सोने की चैन,पांच जोड़ी टप्स व झुमका, पांच मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, चार सेट नथिया व चांदी का डारा सहित लाखों रुपए के आभूषण व 01 लाख 21हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं चोर नीचे के कमरे में फ्रीज से दही निकालकर रोटी के साथ खाए भी है। बगल के रामनाथ मौर्य के घर मे भी चोर घुसकर कमरों को टटोला लेकिन वहां कुछ हाथ नहीं लगा। एक महिला जग गई । हो हल्ला होने पर चोर भाग खड़े हुए। घटना के संदर्भ में पीड़ित भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र मौर्य ने बताया कि मेरे तीन भाई मुंबई में रहकर व्यवसाय करते हैं। मैं और मेरा परिवार दो मंजिला मकान के ऊपर के कमरे में सोया हुआ था।मेरे पिताजी सुदामा मौर्य व मेरा पुत्र अनूप कुमार घर के बाहर कोठरी में सोए हुए थे। चोर घर के पीछे बने शौचालय के रास्ते छत पर चढ़े हैं और सीढ़ियों से आंगन में उतर कर चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं। सोने चांदी के आभूषण के अलावा नगदी रूपये चुरा ले गये ।  घटना की सूचना पर रात में ही 112 नंबर पुलिस पहुंच गई। बाद सूचना दिये जाने पर थाना की पुलिस भी पहुंच गई ।रविंद्र मौर्य ने बताया कि तीन दिन पहले पारस वर्मा की चार दुधारू मवेशी खोलकर चोर रात में ले जा रहे थे हम लोगों ने पीछा करके देवपुर रेगुलेटर से आगे मवेशियों को पकड़ लिया, चोर भाग गए। लगता है उन्हीं चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। सियरहीया गांव में चोरी की घटना से गांव में दहशत की स्थिति है । इस बाबत पूछने पर एस एच ओ रामायण सिंह ने बताया कि तहरीर मिल चुकी है। घटना की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments