Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राज्य महिला आयोग श्रीमती निर्मला द्विवेदी 07 जुलाई को करेगी जनसुनवाई




बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि सदस्य, सचिव उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती निर्मला द्विवेदी द्वारा मिशन शक्ति 4.0 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजना का अधिकतम लाभ दिलाए जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता शिविर तथा महिला जनसुनवाई 06 जुलाई के स्थान पर अब 07 जुलाई को पूर्वान्ह 11:30 बजे से करेंगी। उक्त कार्यक्रम समीक्षा/बैठक उसी दिन कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करेंगी।

------------------


*उधम स्थापित करने के लिए 25 जुलाई तक करे आवेदन*


बलिया। राजकीय मिनी औद्योगिक आस्थान जिगनीखास में 41 भूखंड स्थापित है, जिसमें सभी भूखंड वर्तमान समय में रिक्त हैं। जिसे उधम स्थापित करने के लिए आवंटन किया जाना है। उद्योग स्थापना हेतु जनपद के इच्छुक भावी उद्यमियों द्वारा 25 जुलाई को सायं 05 बजे तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र में आवेदन कर सकते हैं। उक्त जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

--------------


*मत्स्य पालक बन्धु योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु 15 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन*


बलिया। प्रधानमन्त्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में विभिन्न परियोजनाओं के अन्तर्गत इच्छुक आवेदकों को एक और अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिले के लिए विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के अन्तर्गत विभागीय आनलाइन पोर्टल पर परियोजना प्रस्ताव सहित आवेदन किया जा सकता है। उक्त पोर्टल 01 से 15 जुलाई तक खोल दिया गया है। इच्छुक मत्स्य पालक बन्धु योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु उक्त पोर्टल www.fymis.upsdc.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। विशेष जानकारी मुहल्ला बनकटा स्थित कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है। यह जानकारी मख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने दी है।


SUCHNA EVAM JANSAMPARK VIBHAG BALLIA <upinfo.ballia@gmail.com>

6:15 PM (1 hour ago)

to 4utimes, Ajay, Akhilesh, Anchalik, Anoop, Ballia, Dinesh, NNOI, Narain, Pradipamarujala, Rajesh, Saurabh, Shyam, Vinay, Virendra, aj, ajay, ajay, ajay, amal, amarujalapradip, me, balliavihan, bharatdoot, madhusudan, manjeet.mediaservice, mishrasantosh_1966, naveen, neerajvarta, "trilokirai01@gmail.com\"", om, onkar, pradeep, purvi, rajesh, raju, rsahara, sanjeev, shashi, shashi, shere, shivkumar, spasht, swatantra, umesh, newsroompma, ballianewsroom, "\"tarunmitra.ballia@gmail.com, pma.snath, aksinghballia8, dainikbhaskarballiaa, news.pkballia, jagran.ballia, rahulyadavsuryodaybharat, 2017nowpm, neerajvarta, mansinghyadav817


जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालय से मांगा महत्वपूर्ण  सूचना 


बलिया 05 जून। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, के कुलसचिव एस० एल०पाल ने प्राचार्य / प्राचार्या समस्त महाविद्यालय (सूचीबद्ध).सम्बद्ध जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय से  विषय सेमेस्टर की परीक्षा से सम्बन्धित प्रायोगिक / वाइवा के अंकों को तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराने को कहा है। सम्पूर्ण सूचना विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध है।आप सभी को 10 जनवरी को  अवगत कराया गया था कि  विषय सेमेस्टर मिड-टर्म परीक्षाओं के अंक प्रत्येक दशा में दिनांक: 15 जनवरी 2022 तक अनलोड किये जाने थे किन्तु खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि विश्वविद्यालय के उक्त निर्देश के बावजूद अभी तक अनेकों महाविद्यालयों द्वारा मिड टर्म के प्रायोगिक / वाइवा के अंक प्रस्तुत नहीं किये गये है, जबकि कुछ महाविद्यालयों द्वारा मिड-टर्म के प्रायोगिक / वाइवा के अंक प्रस्तुत  तो किये गये हैं किन्तु सत्यापित नहीं है। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षाफल में सम्बन्धित विषयों के परीक्षाफल अपूर्ण हैं जिससे परीक्षार्थियों में गहरा आक्रोश है। आप सभी  प्रत्येक दशा में 03 दिनों के अन्दर पूर्ण सूचना विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। जिससे परीक्षा फल पूर्ण किया जा सके, अन्यथा की दशा में समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी और विश्वविद्यालय द्वारा तद्नुक्रम में महाविद्यालय के खिलाफ यथोचित कार्यवाही संस्थित करेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी


No comments