Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मोबाइल वैन प्रयोगशाला से दूसरे दिन 71 नमूनों की हुई निःशुल्क जांच


रिपोर्ट : धीरज सिंह


बलिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में पहुंच रही मोबाइल वैंन प्रयोगशाला पर लोगों की भीड़ उमड़ती जा रही है। जहां-जहां मोबाइल वैन प्रयोगशाला पहुंच रही है लोग स्वयं ही इस्तेमाल कर रहे खाद्य पदार्थो की जांच करवा रहे है। दूसरे दिन यह वैन कलेक्टर परिसर से निकलकर अगरसण्डा, गड़‌वार, चिलकहर होते हुए रसड़ा पहुंची। इन सभी स्थानों पर दुकानदारों व लोगों द्वारा घरों में प्रयोग कर रहे खाद्य सामग्रियों की जांच करवाई गई। कुल 71 खाद्य सामग्रियों की जांच हुई जिसमे 7 नमूने मानक के अनुरूप नही पाये गये।


सहायक आयुक्त खाद द्वितीय डॉ0 वेद कुमार मिश्र ने कहा बगैर किसी संकोच के कोई भी व्यक्ति अथवा दुकानदार खाद्य सामग्रियों की जांच करवा सकता है। जिससे यह पता चल जाएगा कि वह जिस खाद्य सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं वह कितना सुरक्षित है। यह सुविधा निःशुल्क है।


 मोबाइल वैन प्रयोगशाला के खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश यादव, प्रेम कुमार यादव, नरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार खाद्य सुपरवाइजर दया शंकर रहे।

No comments