अपना दल एस के स्व.सोनेलाल पटेल की 73 वी जयंती मनाई गई
*बलिया* राजेंद्र नगर स्थित अपना दल एस के नगर कैम्प कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष द्वारा स्वर्गीय डॉक्टर सोनेलाल पटेल की 73वें जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर साथ ही उन्हें याद किया गया! आकाश पटेल उपाध्यक्ष ने बताया कि सोनेलाल पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा पहला कदम है पार्टी को बूथ अस्तर मजबूत करने का भी संकल्प लिया !तो वही राहुल कुमार युवा जिलाध्यक्ष ने पार्टी को आगे बढाने के लिए पदाधिकारियों से अपील किया! गणेश श्रीवास्तव व्यापार मंच जिलाध्यक्ष ने अपनी वार्ता में सभी वर्गों को अपने साथ जोड़ने के लिए पदाधिकारियों से अपिल किया! इस दौरान गोपाल जी सिंदुरिया पूर्व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष, ललन चौधरी चिकित्सा मंच, रविंद्र पटेल जिला महासचिव,बलिराम पाण्डेय , श्रवण सिंह नगर भाजपा नेता अफसर अली, जय पटेल व दर्जनों लोग मौजूद रहे
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
Post Comment
No comments