Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

फोटो प्रदर्शनी में आजादी की रेलगाड़ी की झलक

 



वाराणसी: आजादी के अमृत महोत्सव के प्रतिष्ठित सप्ताह में "आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशन्स" उत्सव 18 जुलाई से 23 जुलाई,2022 तक मनाया जा रहा है।  उक्त उत्सव में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के  बलिया स्टेशन की साज-सज्जा के साथ फोटो प्रदर्शनी लगाई गयी है साथ ही आइकोनिक सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है  ।

 इसी क्रम में आज बलिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित आजादी के स्टेशन समारोह के अंतर्गत आज स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा मंगल पाण्डेय जी की जयंती मनाई गयी । इस  अवसर पर मंगल पाण्डेय जी के जीवन एवं क्रांतिकारी आन्दोलन  पर आधारित  नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया । इसके साथ ही बलिया स्टेशन पर 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में क्रांति की पहल करने वाले मंगल पाण्डेय जी की जयंती पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया । इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट बलिया श्री प्रदीप कुमार द्वारा 05 समाजसेवियों का सम्मान किया गया । इस नुक्कड़ सभा में प्रतिभाग करने आये लगभग 70 गरीब लोगों को स्टेशन के कर्मचारियों द्वारा भोजन कराया गया ।

  बलिया रेलवे स्टेशन पर मंगल पाण्डेय जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान स्टेशन अधीक्षक श्री संजय सिंह,यातयात निरीक्षक,रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक,यातयात निरीक्षक एवं वाणिज्य निरीक्षक समेत स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।

 बलिया रेलवे स्टेशन आज पूरे दिन  देश प्रेम विषयक वीडियो फिल्म, देशभक्ति गीत आदि  का प्रदर्शन भी किया गया ।

इसके पूर्व  आज दिनांक 19.07.22 को प्रातः आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बलिया के 15 बल सदस्यों द्वारा 5 किमी. की एकता दौड़ का आयोजन किया गया जो आरपीएफ बैरक से प्रारंभ होकर रेलवे कॉलोनी होते हुए AEN ऑफिस , कुंवर सिंह चौराहा, चित्तू पांडे चौराहा , बलिया के सर्कुलेटिंग एरिया होते हुए बलिया के मुख्य प्रवेश द्वार पर आकर समाप्त हुई । 



By Dhiraj Singh

No comments