आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने किया बैठक
चितबड़ागांव। स्थानीय थाना परिसर में सोमवार को सायं 05:00 बजे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के सम्मान में क्षेत्राधिकारी सदर श्री शिवराम कुशवाहा के मार्गदर्शन एवं गरिमामय उपस्थिति में एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्री अनिल कुमार व स्थानीय पत्रकार गण की गरिमामई उपस्थिति में वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओंम प्रकाश पान्डेय के नेतृत्व में क्षेत्र थाना चितबड़ागांव के संभ्रांत नागरिकों एवं मस्जिद के मौलवी तथा मन्दिर के पंडित , पुजारी गण की मौजूदगी में आगामी त्यौहार सावन मेला , कावड़ यात्रा एवं बकरीद को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई । बैठक में क्षेत्र के समाजसेवी श्री टुनटुन पांडे , श्री मोती चंद गुप्ता , श्री प्रदीप यादव , कारो मंदिर के प्रतिनिधि श्री विनोद यादव एवं कारों के वर्तमान प्रधान व श्री हमूल आलम अंसारी , मंजूर आलम , धनंजय यादव , राम इकबाल वर्मा , इम्तियाज प्रधान मानपुर , कलाम कझारी , जयप्रकाश राम , सलाहुद्दीन , मोहम्मद नवाजिश अली , प्रवीण कुमार श्रीवास्तव , श्री कृष्ण कुमार श्रीवास्तव पुजारी श्री दुर्गा मंदिर , नवनीत कुमार सिंह , जितेंद्र कुमार सिंह , शिवमंगल यादव , विजय सर्राफ , सीताराम , तसौव्वर आलम , नाजिश , सत्येंद्र कुमार , महुउद्दीन , गुलाब अख्तर करो तथा अन्य बहुत से लोग एवं थाना स्टाफ मौजूद रहे । त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने मे किसी प्रकार की शिकायत या अडचन प्रकाश में नहीं आई । सभी ने त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हैं पूर्ण मनोयोग से पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने का विश्वसनीय आश्वासन दिया ।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments