Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नही रहे डीएस ग्रुप के संस्थापक सदस्य एवं कार्यालय अधीक्षक बाबू हंसनाथ सिंह, शोक


 


रतसर (बलिया):डी०एस० मेमोरियल इंटर कॉलेज, रतसर के संस्थापक कार्यालय अधीक्षक (बड़े बाबू) हंस नाथ सिंह के आकस्मिक निधन से ग्रुप ऑफ डी०एस० की विभिन्न संस्थाओं के समस्त कर्मचारीगण अत्यंत मर्माहत हैं। सरल, मिलनसार एवं मृदुभाषी स्वभाव तथा सहनशील व्यक्तित्व के धनी हंसराज सिंह जी विद्यालय की स्थापना काल से ही लगभग 25 वर्षों तक विद्यालय में पूरे समर्पण भाव से सेवा करते रहे, उनका आकस्मिक निधन विद्यालय परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। दुख के इस अवसर पर ग्रुप आफ डी०एस०की विभिन्न संस्थाओं में मंगलवार को शोक सभा का आयोजन कर गतात्मा की शांति और सद्गति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई तथा दुख की इस घड़ी में प्रभु उनके परिवार को यह संबल प्रदान करें कि वह इस आघात को सहन कर सकें ऐसी कामना की गई। शोक सभा में ग्रुप ऑफ़ डी०एस०के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद सिंह, उप प्रबंधक डॉ० प्रवीण कुमार सिंह, डी०एस० मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ०अनिल कुमार पांडेय, डी०एस० मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र यादव, डी०एस० मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंचानन तिवारी, डी०एस० पब्लिक कान्वेंट स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार राय, डी०एस० प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयेंद्र सिंह एवं आई०टी०आई० के प्रधानाचार्य अजीत सिंह के साथ-साथ सभी संस्थाओं में कार्यरत समस्त प्रवक्तागण सहायक अध्यापक गण, शिक्षणेतर कर्मचारीगण एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments