जनेश्वर मिश्रा अप्रोच मार्ग पर घंटो तक चक्रमण करती रही सीओ सिटी नगर
बलिया दुबहर —स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनेश्वर मिश्रा मार्ग पर सोमवार के साम करीब 5:00 बजे दुबहर थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा के साथ सीओ सिटी सदर प्रीति त्रिपाठी ने सर्वप्रथम जनेश्वर मिश्रा मार्ग और एनएच एनएच 31 के समीप हो रहे चतुर्मासव्रत कथा में जाकर वहां के कमेटी के सदस्यों से हालचाल जाना तदोपरांत जनेश्वर मिश्रा सेतु और एनएच 31 पर थानाध्यक्ष के साथ चक्रमण करती रही कहीं-कहीं समूह में दिख रहे लोगों से समूह में ना रहने और चतुर्मासव्रत कथा में किसी प्रकार से बाधा उत्पन्न ना करने की नसीहत दी। मौके पर दर्जनों से अधिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments