Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण की हुई कवायदा


 



(बलिया ) मिशन शक्ति के तहत महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों विशेषतः धारा 125 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के प्रभावी एवं शीघ्र निस्तारण हेतु आज दिनांक 02.07.2022 को एक आवश्यक बैठक माननीया प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में माननीया प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय बलिया के विश्राम कक्ष में समय 01ः30 बजे आहूत की गयी।

बैठक में अपर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्रीमती श्रद्धा तिवारी, सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा    प्राधिकरण बलिया, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी, संयुक्त निदेशक अभियोजन श्री सुरेश कुमार पाठक, श्रीमती नूतन श्रीवास्तव परामर्शदाता एवं श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय परामर्शदाता उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा किया गया। बैठक में धारा 125 द0प्र0सं0 के अन्तर्गत लम्बित मामलों के निस्तारण हेतु तामिला के प्रयोजन एवं रिकवरी कराये जाने हेतु मामलों के शीघ्र निष्पादन पर बल दिया गया, जिससे की मामले का शीघ्र निस्तारण हो सके। 

माननीय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बलिया द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि जनपद बलिया के समस्त थाना प्रभारी को इस आशय से अवगत कराये कि न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं का प्राथमिकता के आधार पर तामिला का निष्पादन सुनिश्चित कराये, जिससे मामलों का शीघ्र निस्तारण हो सके। साथ-ही शासन की मिशन शक्ति योजना भी फलीभूत हो सके।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments